बिहार में हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ की गोली मारकर हत्या


 

rajdev~13~05~2016~1463152608_storyimage

सीवान,| बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात सीवान के टाउन थाना क्षेत्र में हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। अस्पताल लेने जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

दैनिक हिन्दुस्तान के सीवान के ब्यूरो चीफ राजेदव रंजन कार्यालय से वापस लौट रहे थे। रात आठ बजे के करीब टाउन थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधी मोटरसाइकिल पर थे और घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहे। एक गोली उनके सिर और दूसरी गर्दन में लगी। गंभीर रूप से जख्मी राजदेव रंजन को पुलिस अस्पताल ले गई, लेकिन रास्ते में भी उनका देहांत हो गया। 42 वर्षीय राजदेव रंजन सीवान के महादेवा मिशन कंपाउंड मोहल्ले में रहते थे। जांच-पड़ताल के लिए एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

एसपी सीवान सौरभ कुमार साह ने बताया कि अपराधी मोटरसाइकिल पर थे। अपराधियों की संख्या कितनी थी, यह अभी स्षष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


Scroll To Top
Translate »