काॅग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने मनाया होली मिलन समारोह


ffrde4re54re45)

लखनऊ,। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर कांग्रेसजनों का एक होली मिलन समारेाह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ.निर्मल खत्री एवं मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री खुर्शीद अहमद सैय्यद उपस्थित रहे। इस मौके पर सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री डा.अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ.रीता बजहुगुणा जोशी, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी, विधायक गजराज सिंह एवं बंशी पहाडि़या, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, अ.भा.कंाग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अब्दुल मन्नान, पूर्व विधायक फजले मसूद, पूर्व विधायक विनोद चैधरी एवं श्यामकिशोर शुक्ल, सेवादल के मुख्य संगठक प्रमोद पाण्डेय, हनुमान त्रिपाठी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, श्री मारूफ खान, श्री ओंकारनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, संजीव सिंह,सुबोध श्रीवास्तव, श्रीमती परवीन आजाद, शिव पाण्डेय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती शुचि विश्वास, डाॅ.जियाराम वर्मा, श्रीमती नूतन बाजपेयी, रमेश मिश्रा, बोधलाल शुक्ला, गौरव चैधरी, श्यामनरायन तिवारी सहित तमाम वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।

होली मिलन समारोह में नदवा कालेज के वाइस प्रिंसिपल मौलाना फरमान नदवी एवं मौलाना इफ्तिखारी भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने किया तथा देश एवं विदेश के प्रसिद्ध शायर रईस अंसारी, मुकुल महान, राजेन्द्र पंडित, श्रीमती रंजना शेखर, वाहिद अली वाहिद, सुश्री नाजिया, सुश्री वैष्णवी सिकरवार ने कविता पाठ एवं शायरी करके होली की शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह में गुलाब के फूलों की होली खेली गयी।


Scroll To Top
Translate »