जीडीए के इंदिरापुरम,वैशाली और कौशाम्बी में कैसे हो गया अवैध निर्माण ? पहले यह बतायें अधिकारी ?



लखनऊ। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण जोन छ के अभियंताओं ने आज इंदिरापुरम, वैशाली और कौशाम्बी में करीब एक दर्जन मानचित्र के विपरित बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया । कहीं पर बिल्डरों ने प्लैट की युनिटे बढ़ा दी थी तो कहीं पर बेसमेंट गलत बना था ।

सवाल यह है कि जब यह अवैध निर्माण बन रहे थे उस समय जीडीए के अधिकारी और प्रवर्तन के अभियंता क्या कर रहे थे ।बिना उनके संरक्षण के यह अवैध निर्माण बन नहीं सकते हैं ।

जोन छ में इस समय अभियंताओं की जो टीम है वह इंदिरापुरम, वैशाली और कौशाम्बी जैसे इलाकों में अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए बहुत प्रभावी साबित नहीं हो पा रही है । जीडीए अधिकारियों को यह देखना होगा साथ ही ऐसे अभियंताओं की इस जोन में तैनाती करनी होगी जो अवैध निर्माणों पर पूरी तरह से अंकुश लगा सकें।

जोन छ के अभियंताओं ने आज जो कारवाई की है उसे केवल उनके देर से जागने जैसी समझा जायेगा।

बरहाल, इंदिरापुरम, वैशाली और कौशाम्बी में आज जीडीए अभियंताओं ने जो कारवाई की ऐसा नियमित होते रहना चाहिए । तभी अवैध निर्माणों पर अंकुश लगेगा और जीडीए की छवि सुधरेंगी ।


Scroll To Top
Translate »