हुंडई, होंडा, महिन्द्रा ने बढ़ाए 82,906 रुपए तक वाहनों के दाम


 

hyundai-honda-mahindra-hikes-vehicle-prices-by-up-to-Rs-82906

नई दिल्ली। वाहन कंपनी हुंडई, महिन्द्रा और होंडा ने आम बजट में घोषित नए करों के चलते अपने वाहनों के दाम 82,906 रुपए तक बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की।

हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि 2,889 रुपए और 82,906 रुपए के बीच की गई है और यह एक मार्च से प्रभावी हो गई है।

कंपनी प्रवेश स्तरीय छोटी कार इयान से लेकर लग्जरी एसयूवी सांता फे तक की बिक्री करती है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 3.20 लाख रुपए से 30.79 लाख रुपए के बीच है।

हुंडई मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री व मार्केटिंग राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आम बजट में नए शुल्क लगाए जाने से सभी मॉडलों के दाम 2,889 रुपए से 82,906 रुपए तक बढ़ाने पड़े.. मूल्य वृद्धि से कुल मांग प्रभावित हो सकती है।

इतनी प्राइज बढ़ी
कीमत वृद्धि के बाद इयान के आधार संस्करण की कीमत 2,889 रुपए, आई10 की कीमत 3,848 रुपए, ग्रैंड की 4,286 रुपए, एक्सेंट की 4,726 रुपए, एलीट आई20 की 4,886 रुपए, एक्टिव आई20 की 5,857 रुपए, वरना की 5,677 रुपए, क्रेटा की 27,192 रुपए, एलांट्रा की 45,044 रुपए और सांता फे की कीमत 82,906 रुपए बढ़ जाएगी।

इसी तरह का कदम उठाते हुए होंडा कार्स इंडिया ने अपने सभी वाहनों के दाम 79,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। होंडा कॉर्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक मार्च से वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं।

कंपनी ने प्रवेश स्तरीय कार ब्रायो की कीमत में 4,000 रुपए से 6,000 रुपए तक की वृद्धि की है, जबकि प्रीमियम हैचबैक जैज की कीमत 5,000 रुपए से 19,500 रुपए के बीच और मध्यम आकार की सेडान सिटी के दाम 24,600 रुपए से 38,100 रुपए के दायरे में बढ़ाए हैं।

कंपनी ने बहुद्देशीय वाहन मोबिलियो की कीमत में 21,800 रुपए से 37,700 रुपए के दायरे में, जबकि प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी की कीमत 66,500 रुपए से 79,000 रुपए के बीच बढ़ाई है।

होंडा कॉर्स इंडिया देश में छह मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.27 लाख रुपए से 25.23 लाख रुपए के बीच है।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने एक अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 5,500 रुपए से लेकर 47,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने हाल ही में लांच केयूवी100 के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए हैं।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी सवारी कार कारोबार प्रवीण शाह ने बताया कि यद्यपि 1-4 प्रतिशत शुल्क वृद्धि पहले से प्रभावी है, हमने मूल्य वृद्धि का भार एक अप्रैल से डालने का निर्णय किया है। ग्राहक पूरे मार्च के दौरान बजट पूर्व मूल्यों पर हमारी विभिन्न यात्री कारें खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वास्तविक संदर्भ में कीमतें 5,500 रुपए से 47,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी। हालांकि केयूवी100 की कीमत में वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। जहां पेट्रोल मॉडल एक प्रतिशत तक महंगा हो जाएगा, वहीं डीजल मॉडल ढाई प्रतिशत तक महंगा होगा।

गुरुवार को मारति सुजुकी इंडिया ने बुनियादी ढांचा उपकर के प्रभाव की भरपाई के लिए अपने सभी मॉडलों के दाम 1,441 रुपए से 34,494 रुपए तक बढ़ा दिए। वहीं जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज और टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी है।

जहां मर्सिडीज ने 15 मार्च से कीमतों में पांच लाख रुपए तक की वृद्धि की घोषणा की है, वहीं टाटा मोटर्स ने अपने सवारी वाहनों के दाम में 2,000 रुपए से 35,000 रुपए के दायरे में मूल्यवृद्धि की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 4 मीटर से कम लंबाई वाले और 1500 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले डीजल वाहनों पर ढाई प्रतिशत उपकर लगाने का निर्णय किया है, वहीं अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों एवं एसयूवी और बड़ी सेडान कारों पर चार प्रतिशत उपकर लगाया गया है।


Scroll To Top
Translate »