लखनऊ मे मौरंग लदा ट्रक मकानो पर पलटा 5 की मौत 2 घायल


 

13321923_1632287200425812_6398610897469002928_nसरकार ने किया मुआवज़े का एलान
मौरग के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

लखनऊ। ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज मल्लपुर मे बुधवार की सुबह तड़के एक मौरंग लदा ट्रक सड़क धसने की वजह से सड़क के किनारे बनी दो झोपड़ियो पर पलट गया ट्रक पर लदी मौरंग मे दब कर एक 45 वर्षीय महिला व चार बच्चो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दो अन्य घायल हो गए। सुबह के समय हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर सुन कर आसपास रहने वाले हज़ारो लोग दुर्घटना स्थल पहुॅचे और मौरंग मे दबे लोगो को बाहर निकाला। हादसे की खबर के बाद ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और हादसे मे जान गवॅाने वाले लोगो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हादसे की मुख्य वजह सड़क का धसना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक पर लदी मौरंग के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लोगो के आक्रोश को दख्ेाते हुए वहंा कई थानो की पुलिस को भी बुलाना पड़ा हालाकि पुलिस की कार्यवाही पर स्थानीय लोगो ने संतुष्टी ज़ाहिर करते हुए किसी प्रकार का हंगामा नहीं किया। हादसे के बाद राजनीतिक दलो के लोग भी मौके पर पहुॅचे। जानकारी के अनुसार मुल रूप से हैदरगढ़ बाराबंकी के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम अपनी 45 वर्षीय पत्नी रज़िया 14 वर्षीय बेटी इकरा 12 वर्षीय बेटी हिना के साथ ठाकुरगंज के मल्लपुर न्यू हैदरगंज ठाकुरगंज मे नाले के किनारे झोपडी़ नुमा मकान मे रहते है पेशे से राज मिस्त्री इसलाम की झोपड़ी के बराबर मे ही संडीला हरदोई के मूल निवासी मेराज अपनी पत्नी रेशमा 8 वर्ष के बेटे सलीम और 15 वर्ष की बेटी मंतशा, बेटी कहकशां और आसमा के साथ रहते है। सुबह लगभग साढ़े पाॅच बजे इस्लाम के घर के थोड़ा आगे बिल्डिंग मैटीरियल का काम करने वाले प्रताप सिंह के यहा मौरंग से लदा एक ट्रक मौरंग उतारने आया तो इस्लाम ने सड़क खराब होने की बात कह कर ट्रक को आगे ले जाने से रोक दिया लेकिन मौरंग का मालिक ट्रक को आगे ले जाने पर अड़ गया ट्रक जैसे ही इस्लाम के घर के आगे पहुॅचा वैसे ही सड़क धंस गई और मौरंग लदा ट्रक इस्लाम और मेराज के मकान पर ही पलट गया। मौरगं के नीचे दब कर इस्लाम की पत्नी रज़िया बेठी इकरा , हिना व मेराज के बेटे सलीम और बेटी मंतशा की मौत हो गई। चीख पुकार सुन कर आसपास रहने वाले लोग दौड़ कर आए और मौरंग के नीचे दबे अन्य लोगो को मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला।

घटना के एक घंटा बाद पहुॅची ठाकुरगंज पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुॅचाया और मृतको को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ठाकुरगंज समर बहादुर यादव ने बताया कि मौरंग के मालिक प्रताप सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सरकार ने ने हादसे मे मारे गए लोगो को दो दो लाख रूपए मुआवज़े का एलान किया है इसके अलावा इसलाम और मेराज को डूडा कालोनी मे मकान एलाट किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

बसपा प्रत्याशी ने दिए दो लाख रूपए
मल्लपुर न्यू हैदरगंज मे हुए दर्दनाक सड़क हादसे मे मारे गए दोनो परिवार के लोगो की मदद के लिए बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरमान खान ने एक एक लाख रूपए की तत्काल आर्थिक मदद का एलान करते हुए पीड़ित परिवारो की हर सम्भव मदद का एलान करते हुए हादसे की पूरी तरह से ज़िम्मेदारी डेढ़ माह पहले यहा बनाई गई सड़क के इन्जीनियर को ठहराते हुए कहा है कि सड़क को यदि इमानदारी के साथ अच्छे मेटीरियल से बनाया जाता तो शायद ये हादसा न होता। उन्होने कहा कि कोई भी सड़क मात्र डेढ़ महिने के अल्प समय मे धस जाए तो ये जाॅच का विषय है।

हादसे के बाद नेताओ ने की राजनीति
बुद्धवार की सुबह हुए दिल दहला देने वाले हादसे के बाद जहंा लोग पीड़ितो की मदद कर रहे थे वहीं राजनीतिक गलियारो के लोग राजनीति भी कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुॅचे क्षेत्रीय विधायक रेहान नईम ने पीड़ितो की हर सम्भव मदद करवाने की बात तो कही लेकिन उन्ही के क्षेत्र मे मात्र डे़ माह पहले बनी सड़क क्यू और कैसे धंसी इस पर उन्होने कोई चर्चा नहीं । हादसे के बाद लखनऊ कैंट क्षेत्र की विधायक रीता बहुगुणा जोशी भी मौके पर पहुॅची और पीड़ित परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद दिलाने का उन्होने भी आश्वासन दिया। इसके अलावा तमाम क्षेत्रीय नेता हादसे के बाद मौके पर पहुॅच गए और स्थानीय लोगो और पुलिस कर्मियो के साथ राहत कार्यो मे जुट गए।

सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल
मौरग लदे ट्रक का भार न झेल कर धसने वाली सड़क मात्र डेढ़ महिना पहले बनाई गई थी मात्र डेढ़ महिने मे इस सड़क का धंसना भी भ्रष्टाचार की तरफ ही इशारा करता है। स्थानीय लोगो का कहना था कि हम लोग किसी भी बड़ी गाड़ी को इस तरफ आने से इस लिए रोक देते थे क्यूंकि बड़ी गाड़ी जब इस सड़क से गुज़रती थी तो सड़क हिलती थी। यहां रहने वाले नसीर ने बताया कि जिस समय मौरग लदा ट्रक यहा आया उस समय इस्लाम ने ट्रक को आगे बढ़ने से रोक दिया प्रताप सिंह की ज़बरदस्ती पर इस्लाम ने कहा कि अच्छा रूको मै अपने बच्चो को बाहर निकाल लूॅ लेकिन ट्रक का चालक शायद जल्दी मे था उसने इस्लाम की बात को नज़र अन्दाज़ करते हुए ट्रक के पहिए नही रोके और इसलाम और मेराज का परिवार तबाह हो गया। स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क मे बेकार मेटीरियल लगा होने की वजह से सड़क धसी है इसकी जाॅच होनी चाहिए और यदि कोई दोशी पाया जाए तो उसको सज़ा मिलनी चाहिए।


Scroll To Top
Translate »