लखनऊ में सपा नेता ने जमकर की गुंडागर्दी , गांववालों को पीटा,असलहे लहराए,हाईवे जाम क‌िया


SAPA

 लखनऊ |    चिनहट के बाघामऊ इलाके में गुरुवार सुबह ग्राम समाज की जमीन पर दीवार बनवाने के विरोध से गुस्साए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर यादव ने जमकर गुंडागर्दी की।जिला पंचायत सदस्य ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी रघुनंदन कालिया, ग्राम प्रधान मनोज यादव सहित लाठी-डंडे और तमंचों से लैस करीब 150 गुंडों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और उपद्रव क‌िया।

 

विरोध कर रहे अधिवक्ता इंदल लोधी के घर पर हमला कर उसे व परिवार की मह‌िलाओं को भी नहीं बख्शा। मह‌िलाओं को पीटा, बदसुलूकी की और कपड़े भी फाड़ द‌िए।गुंडों ने लगभग एक घंटे तक जमकर उत्पात क‌िया, घूम-घूमकर असलहे लहराए ज‌िससे इलाके में दहशत का माहौल रहा।

इस गुंडागर्दी के पूरे खेल के दौरान पुल‌िस भी मूकदर्शक बनी रही। यहां तक क‌ि घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत भी नहीं उठाई।पीड़‌ित क‌िसी तरह एसएसपी आवास पहुंचे जहां उन्हें एसएसपी नहीं म‌िली।घायल एसएसपी आवास पर पड़े करीब एक घंटे तक तड़पते रहे तब जाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उधर, जिला पंचायत सदस्य व उसके साथी करीब सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर मटियारी चौराहा पहुंच गए और फैजाबाद रोड नेशनल हाईवे जाम कर दिया। मौके पर भारी पुल‌िस फोर्स पहुंची और कार्यवाही  का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया। वहीं सीओ गोमतीनगर ने बताया क‌ि दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


Scroll To Top
Translate »