सीएसटी और सौर कुकर उत्कृष्टता पुरस्कार-2016 प्रदान किए
दिल्ली | बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने आज यहां सीएसटी और सोलर कुकर उत्कृष्टता पुरस्कार-2016 से सम्मानित 102 व्यक्तियों का अभिनंदन किया। श्री गोयल ने इस अवसर पर संकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकी (सीएसटी) के बारे में सूचना प्रदान करने के लिए कई विशेषज्ञों द्वारा मिलान किए गए 9 ज्ञान दस्तावेज भी जारी किए।
इस अवसर पर श्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के संबंध में भारत अब विश्व का अनुसरण नहीं, बल्कि नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा, “ग्रिड से कनेक्टिड 21 जीडब्ल्यू नई सौर परियोजनाओं के बाजार में उतरने के साथ ही भारत ने विश्व को संकेत दिया है कि वह अब छलांग लगाने को तैयार है।”
श्री गोयल ने कहा कि सौर कार्यक्रम हमारे देश में सिर्फ ऊर्जा सुरक्षा को ही सुनिश्चित नहीं करेगा, बल्कि पिरामिड के सबसे निचले स्तर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति तक बिजली पहुंचाएगा। पुरस्कार विजेताओं की सराहना करते हुए श्री गोयल ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं समग्र सौर लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
श्री गोयल ने दोहराया कि भारतीय सौर लक्ष्यों की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल हम अपने सौर लक्ष्यों को 116 प्रतिशत तक प्राप्त कर चुके हैं और 11000 मेगावॉट की परियोजनाएं पहले ही प्रदान कर चुके हैं। ये पुरस्कार राज्य नोडल एजेंसियों, प्रौद्योगिकी के विनिर्माताओं/ आपूर्तिकर्ताओं तथा लाभार्थियों की व्यापक रेंज सहित विभिन्न हितधारक समूहों को इस क्षेत्र में उनके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का अभिनंदन करने के लिए प्रदान किए गए हैं।
उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह ऑफ-ग्रिड और विकेंद्रीकृत सौर अनुप्रयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को पहचान दिलाने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सीएसटी और सौर कुकर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का अंग है।
इस समारोह में श्री उपेन्द्र त्रिपाठी, सचिव, एमएनआरई, श्री जैको सिलियर्स, कंट्री डायरेक्टर, यूएनडीपी, सुश्री अयुमी फुजिनो, यूएनआईडीओ प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय निदेशक तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
पृष्ठभूमि :
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) राष्ट्रीय सौर मिशन के “ऑफ-ग्रिड और विकेंद्रीकृत सौर अनुप्रयोग” कार्यक्रम के अंतर्गत संकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकी (सीएसटी) पर कार्यक्रम का कार्यान्वयन कर रहा है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य औद्योगिक क्षेत्रों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य संस्थाओं में सीएसटी प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों को बढ़ावा देना है। सीएसटी प्रौद्योगिकियां कम्यूनिटी कुकिंग, लॉन्ड्री, स्पेस कूलिंग आदि जैसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए 90 से 300 डिग्री सेल्सियस तापमान की रेंज में विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए स्टीम/ हॉट ऑयल/ दाब जल में उपयोग में लाई जा सकती हैं।