दिल्ली | जेएनयू विश्वविद्यालय परिसर में देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अंतरिम जमानत मिल गई है. कन्हैया को 6 महीने की अंतरिम जमानत दी गई है.
हाईकोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को बेल दिए जाने का विरोध किया था जबकि दिल्ली सरकार के वकील ने उसे ज़मानत दिए जाने की पैरवी की थी.
नौ फरवरी को जेएनयू में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों की ओर से देश विरोधी नारेबाज़ी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 13 फरवरी को कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था. कन्हैया कुमार ने अपने बयान में कहा था कि उसने कैंपस में कोई देश विरोधी नारा नहीं लगाया था.
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि उसके पास दिखाने के लिए ऐसा कोई वीडियो नहीं है, जिसमें जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार देश विरोधी नारे लगा रहे हों. कन्हैया को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कन्हैया कुमार की रिहाई को लेकर बुधवार को जेएनयू के छात्रों की ओर से एक मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च दोपहर दो बजे मंडी हाउस से शुरू होकर संसद भवन तक जाएगा. छात्र संघ के मुताबिक, इस मार्च में कई टीचर और दूसरी यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल होंगे. छात्र इस मार्च के जरिए केवल कन्हैया कुमार ही नहीं रोहित वेमुला का मामला भी सरकार के सामने उठाएंगे.