सरकारी विज्ञापन फंड से मीडिया मैनेज करते हैं केजरीवाल:जेटली


 

1466247636856नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल पर विज्ञापन के फंड का इस्तेमाल मीडिया से जोड़-तोड़ करने में खर्च करने का आरोप लगाया है।

जेटली ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि दिल्ली सरकार ‘दोस्ताना संबंध’ वाले चैनलों-अखबारों को विज्ञापन देती है आलोचना करने वाले मीडिया हाउस को विज्ञापन नहीं दिया जाता। जेटली ने भारत में वांटेड विजय माल्या को सुरक्षित पनाह देने के लिए ब्रिटिश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में हालत यह है कि अगर आप एक कानूनी पासपोर्ट लेकर वहां पहुंचते हैं, तो वह उसे देश से नहीं निकालेंगे। हमें उस शख्स को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण संधि का इस्तेमाल करना होगा। इस मामले में ब्रिटेन बहुत धीमा काम करता है।

जेटली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार यह समझेगी कि एक देश के भगोड़े को किसी और देश में पनाह नहीं मिल सकती। यह सभ्यता नहीं है सार्वजनिक जीवन में ब्रिटेन की सभ्यता का स्तर बहुत ऊंचा है, लेकिन इस मामले में यह उनकी सभ्यता तो कतई नहीं है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का भी काम संभाल रहे जेटली ने इशारों में कहा कि आने वाले दिनों में विवादों से घिरे सीबीएफसी के प्रमुख पहलाज निहलानी के पर कतरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार फिल्म प्रमाणन की दिशा में जल्द ही एक नई नीति की घोषणा करने वाली है।


Scroll To Top
Translate »