लोहिया विचार के लोगों ने ही मुझे आने से रोका:नीतीश कुमार


13241254_1662122800775585_8680439448263699014_n

लखनऊ  ।बीएस फोर की रैली को सम्बोधित करते बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा,‘लखनऊ में लोहिया के विचारों वाले लोग बैठे हैं, लेकिन उनकी बात करने वालों ने ही मुझे रोका। बहुत मुश्किलों के बाद यहां आने का मौका मिला। लखनऊ जिला प्रशासन ने रैली को लेकर काफी अड़ंगेबाजी की और ये बात पटना तक फैल गई।’ नीतीश के साथ केसी त्यागी और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर भी रैली में मौजूद रहे। बता दें, यूपी चुनाव में लालू यादव की आरजेडी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट न उतारने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती पर रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, आरके चैधरी के निमंत्रण पर मुझे महाराजा बिजली पासी किला में आने का सौभाग्य मिला। बहुजन समाज को अभी और लड़ाई लड़नी है। बिहार में हमने 2005 से ही 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया। हम लोहिया जी को मानते हैं। बहुजन समाज को हर क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में हम लोगों को काम करने का मौका मिला है।

नीतीश ने कहा, ‘जब 1978 में कर्पूरी ठाकुर ने वर्गीकरण लागू किया तो आरक्षण पिछड़ों को भी दिया।’‘हमने पिछड़ो’ में भी अतिपिछड़ों को आरक्षण दिया। हमने सामान्य परिवार को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया। बिहार में अतिपिछड़ों को 20 फीसदी आरक्षण दिया। मानव विकास बहुत जरूरी है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्री लगाने से विकास नहीं होता है। नीतीश ने कहा, ‘बिहार में लोग गाढ़ी कमाई का पैसा शराब में लगाते थे। अब शराब बंद होने से उनका घर खुशहाल है।बिहार में वातावरण खुशनुमा हो गया है। वहां हमने एक सम्मेलन किया, जिसमें एक महिला ने बताया कि अब घर में सब्जी आने लगी है।शराब बंद होने से हर तरफ तरक्की होगी। यूपी में शराब बंद हो जाए तो सवा 3 हजार एथेनॉल बनेगा

।ज्ञात हो कि नीतीश कुमार को सुरक्षा कारणों के चलते रैली करने से रोक दिया गया था। लेकिन रैली स्घ्थल पर कैपिसिटी से ज्यादा भीड़ न आने की लिखित जिम्मेदारी लेने की शर्त पर प्रशासन ने नीतीश को रैली में शामिल होने की परमीशन दे दी।इससे पहले अमौसी एयरपोर्ट पर नीतीश का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।कहा जा रहा है कि यूपी की आधी आबादी को नीतीश अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।प्रदेश में कुर्मी वोट बैंक पर पकड़ बनाने में जुटे नीतीश के लिघ्ए प्रदेश जेडीयू लगातार कई छोटे-छोटे संगठनों के संपर्क में है।


Scroll To Top
Translate »