लखनऊ में क़ब्र नवजात बच्ची का शव ग़ायब, मचा हड़कम्‍प


1470139668447lucknowलखनऊ: लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में मंगलवार को कब्र से नवजात का शव गायब होने से हड़कम्प मच गया। इसका पता तब चला जब बच्ची के पिता अंसार सुबह कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंचे। वह कब्र पर पहुंचे तो देखा कि कफन अलग पड़ा था और कब्र में एक बड़ा सुराख बना हुआ था। यह देख कर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र खुदवाई तो उसमे शव नहीं मिला।
उसके बाद पुलिस ने बच्ची के पिता अंसार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सराय आगामीर निवासी व कपड़े धोने का काम करने वाले अंसार की 40 दिन की बेटी सोमवार को बीमार हो गई थी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद सोमवार दोपहर उसे दफनाया गया था। पुलिस को अंदेशा है कि कब्र बिज्‍जू शव को खींच ले गया है। हालांकि बच्‍ची के पिता का कहना है कि उसने कब्र खोदने वाले से बात की थी पर उसके जवाब से वह संतुष्‍ट नहीं हुआ।

Scroll To Top
Translate »