
उसके बाद पुलिस ने बच्ची के पिता अंसार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सराय आगामीर निवासी व कपड़े धोने का काम करने वाले अंसार की 40 दिन की बेटी सोमवार को बीमार हो गई थी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद सोमवार दोपहर उसे दफनाया गया था। पुलिस को अंदेशा है कि कब्र बिज्जू शव को खींच ले गया है। हालांकि बच्ची के पिता का कहना है कि उसने कब्र खोदने वाले से बात की थी पर उसके जवाब से वह संतुष्ट नहीं हुआ।