लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन 08 स्टेशन्स व 8.5 किलोमीटर लम्बे वायडक्ट के सिविल कार्य, डिपो व सिस्टम्स से सम्बन्धित समस्त कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार त्वरित गति से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि आवास विकास परिषद वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु रूपये 55 करोड़ के अंशदान को तत्काल लखनऊ मेट्रो कॉरपोरेशन को उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि सिंगार नगर स्टेशन हेतु एक्जिट एवं इण्ट्री की भूमि के सम्बन्ध में न्यायालयों में लम्बित विभिन्न वादों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ मेट्रो के अब तक के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि चारबाग से के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम तक निर्मित किये जाने वाली भूमिगत मेट्रो हेतु निविदाएं अवार्ड हो जाने के फलस्वरूप इस सेक्शन पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाये।
बैठक में बताया गया कि के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम के आगे मुंशी पुलिया तक अवशेष एलीवेटेड सेक्शन के सिविल कार्यों हेतु निविदायें प्राप्त हो गई हैं तथा इन्हें वाह्य ऋण प्रदायक संस्था की सहमति के उपरान्त अवार्ड करने की कार्यवाही की जायेगी। यह भी बताया गया कि लखनऊ मेट्रो के निर्माण हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 20 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।
बैठक में प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन श्री सदाकान्त, सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री पंधारी यादव, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री कुमार केशव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।