लखनऊ देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शामिल: मुख्यमंत्री


368297-akhilesh-yadav-2-300x300
लखनऊ:   मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शामिल है। बदलते दौर की जरूरतों के मुताबिक इसे एक अत्याधुनिक महानगर के रूप में विकसित करने की जरूरत है। विकास प्रक्रिया में आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के साथ ही लखनऊ की परम्परा और विरासत का संरक्षण भी जरूरी है। इन बातों को ध्यान में रखकर समाजवादी सरकार लखनऊ का समग्र विकास करा रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां लखनऊ में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इन परियोजनाओं में लखनऊ मेट्रो रेल, सी0जी0 सिटी परियोजना, जय प्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर, पुराने लखनऊ में चल रहे विकास कार्य तथा लखनऊ हाट (अवध शिल्प ग्राम योजना) आदि शामिल हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को लखनऊ मेट्रो रेल के प्रबन्ध निदेशक ने अवगत कराया कि एल्सटाॅम इण्डिया द्वारा श्री सिटी में ट्रेन के निर्माण का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है और अक्टूबर, 2016 में कोचों के आने की सम्भावना है। आॅपरेशन एवं मेन्टेनेन्स स्टाफ का प्रशिक्षण शीघ्र ही प्रारम्भ होगा। आगामी एक माह में के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशी पुलिया तक निर्मित किए जाने वाले अवशेष एलीवेटेड सेक्शन के सिविल कार्यों की निविदा के साथ-साथ अन्य कार्य जैसे मेट्रो के लिए आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति इत्यादि को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के विभिन्न कार्याें को उनकी निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने इसके नार्थ-साउथ काॅरिडोर के प्राथमिक सेक्शन (चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से चारबाग रेलवे स्टेशन तक) को 31 दिसम्बर, 2016 तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
सरकार की प्राथमिकता वाली सी0जी0 सिटी परियोजना के विषय में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों द्वारा श्री यादव को अवगत कराया गया कि इस परियोजना के सभी कार्य जुलाई, 2016 के अन्त तक पूर्ण हो जाएंगे। जय प्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर के विषय में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि इसके तहत निर्मित किए जा रहे म्यूजियम ब्लाॅक और पार्किंग ब्लाॅक का कार्य जून, 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जबकि स्पोट्र्स ब्लाॅक का कार्य नवम्बर, 2016 तक पूर्ण हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने इन दोनों परियोजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पुराने लखनऊ में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों जैसे-हुसैनाबाद क्लाॅक टावर परिसर के निकट जनसुविधा परिसर, पाथ-वे, वाॅटर बाॅडी, पार्किंग एवं पिक्चर गैलरी के लिए अप्रोच मार्ग का निर्माण, हुसैनाबाद स्थित सतखण्ड व छोटा इमामबाडे़ के पहले गेट (पूर्वी) व दूसरे (पश्चिमी) गेट का सुदृढ़ीकरण, हेरिटेज स्पाइन पेवमेन्ट/घण्टाघर/स्ट्रीट फिनिशिंग, साईनेज, गुलाब/नींबू पार्क का विकास, घण्टा घर का कन्जर्वेशन, प्लेइंग इक्विप्मेन्ट, म्यूजिकल फाउण्टेन की स्थापना, टीले वाली मस्जिद पार्क का विकास इत्यादि कार्याें के सम्बन्ध में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये कार्य इस माह के अन्त तक अवश्य ही पूर्ण करा लिए जाएं।
श्री यादव ने महत्वाकांक्षी लखनऊ हाट (अवध शिल्प ग्राम योजना) के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों निर्देशित किया कि इस परियोजना का सम्पूर्ण निर्माण कार्य जून, 2016 में ही पूर्ण करा लिया जाए और आर्टिफैक्ट्स लगाए जाने का कार्य अगस्त, 2016 तक पूरा करा लिया जाए।

Scroll To Top
Translate »