मां, माटी और मानुष वाले ‘मनी’ ले रहे हैं —–मोदी


 

0704-modi-2-580x395

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए गए पीएम मोदी आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर खूब बरसे. अलीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर आई सरकार अब केवल ‘मनी’ ले रही है. उन्होंने कहा कि बिना पैसा दिए आपका काम नहीं हो रहा है, क्या इसी के लिए बदलाव हुआ था ?

मोदी के अनुसार जब ममता सत्ता में आई थी तो लगा था कि 34 साल का अंधकार अब दूर होगा. दार्जिलिंग शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगा लेकिन देखिए ममता ने क्या किया. इसके साथ ही ममता और लेफ्ट पार्टी आपस में ब्लेम-गेम खेल रही है. लेफ्ट कहता है कि आपके राज में इतने रेप हुए तो जवाब में ममता कहती हैं कि आपके राज में आंकड़े ये थे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी किसी भी बैठक में नहीं आती हैं. उन्हों मोदी से समस्या हो सकती है लेकिन, भारत सरकार से नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि देश और राज्य के विकास की चर्चा के लिए बैठकों में वे नहीं आती हैं लेकिन सोनिया से मिलने जाती हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवाती हैं.

मोदी ने गिरीश पार्क फ्लाई ओवर गिरने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद भी ममता दीदी ब्लेम-गेम में लग गई थी. इसके साथ ही गोरखा को लेकर भी प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि गोरखा देश की शान हैं लेकिन दीदी ने उन्हें भी हतोत्साहित कर दिया है. मोदी सारधा घोटाले का भी जिक्र करने से नहीं चूके.

गौरतलब है कि राज्य में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है और दूसरे चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल को होना हैं.


Scroll To Top
Translate »