इलाहाबाद : उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक आज शुरु हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां माफिया राज है. उन्होंने कांग्रेस पर भी प्रहार करते हुए कहा, जनता कांग्रेस को नकार रही है. शाह ने यहां नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल के कामकाज की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से भारत का सम्मान बढ़ा है. अमित शाह ने कहा, गांव और शहर दोनों का विकास हुआ है. सरकार ने दोनों तरफ विशेष ध्यान दिया गया है.
बैठक की जानकारी देते हुए रविशंकर ने कहा, सरकार के दो सालों की भी चर्चा कार्यकारिणी में हुई. इस बैठक में जिक्र हुआ कि कैसे केंद्र सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल रही है. यूपीए की सरकार में हर एक मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझता था और प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री नहीं समझता था. मोदी की सरकार में यह सब बदला है. रविशंकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के वक्तव्य को भी सामने रखा. सरकार फैसला करेगी और ब्यूरोकेसी उसे आगे ले जायेगी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता अमित शाह कर रहे हैं. बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं. बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीतियां तय होने के आसार हैं. सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी जैसी विरोधी पार्टियों के खिलाफ भी रणनीति बनाएगी. वहीं टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाजपा फिलहाल सीएम उम्मीदवार का चेहरा तय नहीं करेगी, यह सितंबर में ही होगा. राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक के बाद सर्वे भाजपा कराएगी और सर्वे के बाद ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा.
बैठक के पहले पूरा शहर भाजपा के पोस्टर से पट गया है. सबसे अधिक यहां भाजपा नेता वरुण गांधी के पोस्टर नजर आ रहे हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्य नेता हिस्सा लेंगे. बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद हिस्सा लेंगे जो राज्य में विधानसभा चुनाव का एजेंडा तय कर सकती है. सूत्रों के अनुसार रविवार को बैठक में कोई प्रस्ताव पास नहीं होगा. सभी प्रस्ताव सोमवार को पेश किए जाएंगे.