मथुरा हिंसा: शहीद पुलिस अधिकारियों के परिवार को अब 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता


1465044534410mathura परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, असाधारण पेंशन प्रदान देने की घोषणा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद मथुरा की घटना में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक नगर मुकुल द्विवेदी एवं थानाध्यक्ष फरह संतोष कुमार के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किए जाने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि दोनों शहीद पुलिस अधिकारियों के परिवार को असाधारण पेंशन प्रदान किए जाने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि असाधारण पेंशन के तहत आश्रितों को पेंशन के तौर पर वही धनराशि दी जाएगी, जो शहीद कर्मी के जीवित होने की दशा में उन्हें सेवा के दौरान वेतन, भत्ते आदि के रूप में प्राप्त होती। सेवा निवृत्ति के तिथि के बाद आश्रितों को पारिवारिक पेंशन प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद पुलिस अधिकारियों के परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा कि आश्रितों के पुनर्वासन में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।

Scroll To Top
Translate »