चुनाव प्रचार से पहले मोदी ने कामाख्या मंदिर में की पूजा


 

Kamakhya-temple-in-Assam-Modi-campaigning-before-worship-news-in-hindi-136219

नई दिल्ली. असम में चुनाव प्रचार के लिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के पहले दिन मां कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचे. पीएम ने यहां पर काफी देर तक पूजा अर्चना की. पीएम माता के भक्त हैं और अगले 9 दिनों तक केवल पानी पीकर उपवास करेंगे. आम दिनों से ज्यादा नवरात्र के पहले दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु थे और ऐसे में पीएम के दौरे के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी असम में चार जनसभाओं को संबोधित की .उन्होने ट्वीट कर कहा कि कई सालों के बाद नवरात्रि के पहले ही दिन कामाख्या मंदिर जाने और मां कामाख्या की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला है.

इससे पहले पीएम ने नवरात्रि और गुडी पडवा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. यह नया साल खुशहाली और समृद्धि लाए. उन्होंने अपने सिंधी दोस्तों को चेती चांद पर बधाई दी. रंगिया, राहा, सारभोग और गुवाहाटी में उनकी जनसभा होने वाली है. इससे पहले कल बंगाल में चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को उठाया था. बंगाल की धरती से असम का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि असम और बंगाल की सरकारें भ्रष्टाचार के कारोबार में व्यस्त हैं. दोनों जगहों की सरकारों को आम जन के सुख-दुख से लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि 126 सीटों वाली असम विधान सभा के लिए 61 सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है.


Scroll To Top
Translate »