पीएम मोदी ने फिर कहा- सरकार के कामों का प्रचार करो, सांसद हैं कि मानते नहीं


 

parliamentary-meeting

दिल्ली |       बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर सांसदों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने दो सालों में बहुत से काम  किए हैं. लेकिन उसका प्रचार जनता के बीच नहीं हो रहा है. सांसदों को ये काम जनता को पहुंचाने होंगे. लेकिन लगता है कि प्रधानमंत्री की नसीहतों का सांसदों के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है.

आपको बता दें कि संसदीय दल की इस बैठक में वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली समेत बीजेपी के तमाम नेता उपस्थित रहे. बैठक में पीएम मोदी ने बताया कि तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने मुद्रा बैंक का लाभ उठाया है. करीब इतने ही लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए, क्या ये बातें लोगों के बीच में बताई गईं हैं.

उन्होंने कहा कि बीती सरकारें अपने काम को लेकर बातें करती थी तो आखिर हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते. बीजेपी की संसदीय दल की इस बैठक में ये भी तय किया गया कि अब ऊर्जा उत्सव भी मनाया जाएगा. पीएम ने कहा कि आपने इस दिशा में कुछ काम किया है. क्या आप कुछ कर रहे हैं.

मोदी ने सांसदों से कहा कि आप लोग सरकार की योजनाओं को आम जनता के बीच ले जा रहे हो या नहीं. अगर आप नहीं ले जाओगे तो सरकार की योजनाओं की जनता को कैसे जानकारी होगी?


Scroll To Top
Translate »