लखनऊ, | कैण्ट विधानसभा की प्रत्याशी, समाजसेविका श्रीमती अपर्णा यादव, क्षेत्र की जनता से जो वायदे कर रही हैं, उसको पूरा भी कर रही हैं। अम्बेडकर नगर, प्रथम व द्वितीय वार्ड को जोड़ने वाली पुलिया एवं संपर्क मार्ग का श्रीमती यादव व्दारा किया गया शिलान्याश इस बात का प्रत्यक्ष उदहारण है। गौरतलब है कि स्थानीय लोंगों ने श्रीमती यादव को अपनी इस समस्या से अवगत कराया था। इस कार्य को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की प्रेरणा और नगर विकास मंत्री श्री आजम खान के निर्देश से श्रीमती अपर्णा यादव के विशेष प्रयास से कराया जा रहा है।
गुरूवार को ऐशबाग स्थित अम्बेडकर नगर प्रथम व द्वितीय वार्ड को जोड़ने वाली पुलिया एवं संपर्क मार्ग का शिलान्याश श्रीमती अपर्णा यादव ने बतौर मुख्य अतिथि किया। श्रीमती यादव ने कार्य का शिलान्याश करते हुए कहा कि इस पुलिया और संपर्क मार्ग के बनने से यहाँ के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह अतिआवश्यक कार्य था बावजूद इसके पूर्व और वर्तमान विधायक को नज़र नही आया, वो इसलिए कि, उन्हें आपकी असुविधाओं की परवाह नही बल्कि स्वयं की सुविधाओं की फिक्र है। श्रीमती यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग है जो सिर्फ वोट की राजनीति नही करते बल्कि आम जनता की दुःख- दर्द को दूर करने के लिए राजनीति करते हैं।
उन्होंने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों के बैदौलत ही आज हमारा प्रदेश विकाश के पथ पर अग्रसर है और हमारा लखनऊ स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त में अव्वल नंबर पर दर्ज है। फिर भी कुछ लोग जो समाजवादी पार्टी से तालुख नही रखते, क्षेत्र की कमान उनके हाथ में है, ऐसे लोग सिर्फ जनता के साथ छलावा कर रहे हैं और प्रदेश के विकाश के मानचित्र पर धब्बे की तरह अंकित हैं। परंतु अब ऐसे लोगों को सबक सीखने का वक्त आ गया है। उन्होंने ने अपने साथियों (कार्यकर्ताओं) से अपील करते हुए कहा कि आप लोग जन -जन तक यह बात पहुचाइए कि हम समाजवादी पार्टी के लोग जुमले नही बेचते बल्कि काम करते है जिससे आम जनमानस को सीधा फायदा मिलता है ।
श्रीमती यादव ने उक्त कार्य को कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री श्री आजम खान का ह्रदय से आभार व्यक्त किया साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का भी इस अविष्मरणीय पल का गवाह बनने के लिए लिए आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार) श्री शारदा प्रसाद शुक्ला, राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार) श्री रविदास मलहोत्रा, नगर अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री सतीश दिक्षित, नगर उपाध्यक्ष श्री ताराचंद यादव, कैण्ट विधान सभा इकाई के अध्यक्ष श्री रितेश साहू, स्थानीय पार्षद श्री सुभाष चंद्र, श्री अजय अवस्थी सहित हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।