बिजनौर में NIA अफसर की गोली मारकर हत्या, पत्नी की हालत नाज़ुक


 

Tanzeel-photo-580x395

नई दिल्ली/बिजनौर: यूपी के बिजनौर में एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डीएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद बीती रात एक पारिवारिक समारोह से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लौट रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

बीती रात अपनी भांजी की शादी से घर लौटते वक्त रास्ते में रात करीब 1 बजे घर पहुंचने से पहले एक पुलिया पर ओवरटेक करके बाइक सवार बदमाशों ने डीएसपी को गोली मार दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारी गयी है, कुल 21 गोलियां बॉडी में लगी हैं जिसमें डीएसपी ने अपना दम तोड़ दिया. जबकि उनकी पत्नी  फरजाना बुरी तरह से घायल हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक तंजील अहमद की पत्नी को तीन गोलियां लगी हैं.

हमले में तंजील की पत्नी बुरी तरह से घायल हुई है जिनका इलाज नोएडा के फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है. मौका ए वारदात पर मौजूद डीएसपी तंजील अहमद के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. मामले की खबर मिलते ही लखनऊ डीआईजी, एनआईए और एटीएस की टीम बिजनौर पहुंच गई हैं.
Bijnor
डीएसपी की हत्या के पीछे गहरी साजिश की संभावना जताई जा रही है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए तंजील अहमद के दोस्त जहीन अख्तर ने इस घटना में आतंकी साजिश का शक जताया है.

सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है कि जांच एजेंसियों को इस घटना में सोची-समझी साज़िश नज़र आ रही है. जिसकी जांच में एटीएस, एनआईए और एसटीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं.

कौन थे तंजील?
तंजील अहमद, एनआईए के ऑपरेशन की कोर टीम का हिस्सा थे. वो सभी बड़े आतंकवादी वारदातों की जाँच में शामिल रहे हैं जिसमे पठानकोट का हमला भी शामिल है. पाकिस्तान से आई जेआईटी की टीम के साथ बातचीत के दौरान पांच दिन तक कोर टीम के साथ मौजूद थे.  तंजील अहमद के पास पठानकोट के अलावा भारत में आईएस आतंकी संगठन के मॉड्यूल की जाँच, पश्चिम बंगाल के बर्धमान में हुए आतंकी हमले की जाँच और आतंकियों के लिए जाली नोटों की जाँच से जुड़े थे.


Scroll To Top
Translate »