नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट के समस्त कार्यों को दिसम्बर, 2017 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये: मुख्य सचिव


index
लखनऊ:    उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट के समस्त कार्यों को दिसम्बर, 2017 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ए0सी0 सिटी बस का संचालन आगामी जून, 2016 तक अवश्य प्रारम्भ कराकर आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेट्रो स्टेशनों से भी जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि ए0सी0 सिटी बसों में अत्याधुनिक सुविधायें- सी0सी0टी0वी0कैमरे, वाई फाई तथा आगामी गंतव्य स्थानों की जानकारी भी यात्रियों को उपलब्ध कराने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा हेतु कैमरे के साथ विशेष अलार्म की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बस स्टेशनों पर निःशुल्क शुद्ध पेयजल भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रोजेक्ट कार्यों की समीक्षा करते हुये परियोजना के कार्यों को गुणवत्ता एवं निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु 2100 करोड़ रुपये का बजट भी अनुमोदित किया। उन्होंने कहा कि अनुमोदित धनराशि में राष्ट्रीय राजधानी बोर्ड से ऋण सहायता तथा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने स्रोतों से धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।
श्री रंजन ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा के डेल्टा स्टेशन तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का संचालन कराया जायेगा, जिसमें कुल 21 स्टेशन होंगे। उन्होंने बताया कि यह मेट्रो नोएडा सेक्टर-71 में दिल्ली मेट्रो की लाइन से जुड़ेगी, जिससे यात्रियों को दिल्ली तथा गाजि़याबाद जाने में यातायात की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री महेश कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्री रमा रमण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Scroll To Top
Translate »