अब 10 दिनों में ओल्ड पिकनिक स्पॉट रोड को बनाकर देगा लोक निर्माण विभाग


13423857_1032913390119078_7910079300324715104_n
लखनऊ |    ओल्ड पिकनिक स्पॉट रोड, इंदिरा नगर जो पिछले 08 महीनों से अवरुद्ध पड़ी है, अब 10 दिनों में इस सड़क को बनाकर देगा लोक निर्माण विभाग, यह बयान आज अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने दिया I ज्ञात हो कि जल निगम ने इसे सीवर लाइन डालने के लिए खोदा था और बदहाल हालत में छोड़ दिया था I

स्थानीय निवासी श्री विजय गुप्ता ने बताया कि यहाँ के परेशान निवासियों ने कई बार सम्बंधित विभागों को पत्र भेजे, लेकिन किसी के कान पर जूँ भी नहीं रेंगी, कई बार लोगो ने प्रदर्शन भी किये लेकिन तब भी विभाग कान में रुई डाल कर सोते रहे और एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे, स्थानीय निवासियों का घर से निकलना मुश्किल है और लोग चोटिल हो रहे हैं, सड़क ना बनने से सभी लोगो में रोष हैं और अब भी अगर सड़क नहीं बनी तो आने वाली बरसात में तो सड़क पर दल दल हो जाएगी और लोग घर में कैद ही हो जायेंगे I कल तक नगर निगम, जल निगम और लोक निर्माण विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर सो रहे थे, इन सभी विभागों के अधिशासी अभियन्ताओं को आज डॉ स्वेता सिंह ने मौके पर निरीक्षण के लिए जब बुलाया तो एक एक कर सभी स्थानीय निवासियों ने चल रहे कार्य पर असन्तुष्टि जाहिर की I

डॉ स्वेता सिंह के प्रयास से आज पी डब्लू डी अधिकारीयों ने 10 दिनों में इस सड़क को बनाकर देने के वादे के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ I इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर भी निशाना साधा और कई धंसी सड़के भी विभागों के अधिकारीयों को दिखाई, जिनको सम्बंधित अधिकारीयों ने शीघ्र ही ठीक कराने का आश्वासन भी दिया I आज डॉ स्वेता सिंह जी  साथ उपस्थित अधिकारीयों में श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, श्री एस के गौतम, परियोजना प्रबंधक, जल निगम एवं श्री कंवलजीत सिंह, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम के बीच सैकड़ों जागरूक स्थानीय निवासी भी मौजूद थे I श्री विजय गुप्ता ने बताया कि इस सड़क के चालू होने पर करीब एक लाख राहगीरों को रोज आवागमन की सुविधा मिलेगी I सभी उपस्थित स्थानीय निवासियों ने डॉ स्वेता सिंह  का सड़क निर्माण जल्द कराने के प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया I यह जानकरी विजय गुप्ता,संरक्षक,दीन दयाल पुरम उत्थान समिति ने दी |

I


Scroll To Top
Translate »