अब लोगों को ‘भारत माता की जय’ बोलना सिखाना पड़ता है- मोहन भागवत


 

mohan-bhagwat-580x395

नागपुर: जेएनयू के देशद्रोह विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भावगत ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. भागवत ने कहा कि आजकल देश में ‘भारत माता की जय’ बोलने के लिए लोगों को सिखाना पड़ता है.

हालांकि, मोहन भावगत ने जब ये बातें कहीं तो जेएनयू का नाम नहीं लिया.

मोहन भागवत ने ये बातें सिंधुतई सपकल के सम्मान समरोह के दौरान कही.

आपको बता दें कि बीते महीने जेएनयू कैंपस में कुछ छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा, इस आरोप में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित उमर खालिद और अनिर्बन को गिरफ्तार किया गया है. कन्हैया को जमानत मिल गई है.

 


Scroll To Top
Translate »