लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 15 जुलाई को हौसला पोषण योजना को शुभारम्भ जनपद श्रावस्ती के गांव मोतीपुर कला में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि योजना का शुभारम्भ कराने से पूर्व ग्राम प्रधानों, आई0सी0डी0एस0 के सी0डी0पी0ओ0, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि कर्मियों को प्रशिक्षण अवश्य दिला दिया जाये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने लीड बैंक अधिकारी से समन्वय कर तत्काल आंगनबाड़ी केन्द्रवार योजना के लिये बैंक खाते शत-प्रतिशत आगामी 03 दिन के अन्दर अवश्य खुलवा दें। उन्होंने दूध, घी की आपूर्ति पी0सी0डी0एफ0 की समय सारिणी के अनुसार पी0सी0डी0एफ0 से समन्वय कर आंगनबाड़ी केन्द्र पर आपूर्ति समय से सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों सहित सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि पोषण मिशन के अन्तर्गत गोद लिये गये ग्राम सभाओं में योजना के शुभारम्भ के दिन अपने-अपने गांवों में उपस्थित रहकर योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में कण्ट्रोल रूम स्थापित कराते हुये परियोजना निदेशक, डीआरडीए अथवा जिला विकास अधिकारी को कण्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि कण्ट्रोल रूम द्वारा जनपद के सेक्टरवार संकलित सूचना पोषण मिशन की वेबसाइट पर योजना आरम्भ होने के दिन ही शाम तक अवश्य फीड करा दी जाये।
श्री सिंघल ने यह भी निर्देश दिये कि समस्त सेक्टर अधिकारी सीडीपीओ, सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर योजना का आरम्भ सुनिश्चित कराते हुये सेक्टर अधिकारियों द्वारा कण्ट्रोल रूम को फीडबैक दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि योजना आरम्भ होने के आगामी सप्ताह में सतत अनुश्रवण द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योजना का निर्बाध संचालन होता रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें अतिकुपोषित बच्चों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी समग्र सेवायें यथा उन्हें वहां भोजन कराना, गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली खिलाया जाना, इनकी ग्रोथ माॅनीटरिंग करना और गर्भवती महिलाओं और अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना में गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक सप्ताह में 03 दिन भोजन के साथ दही और अतिकुपोषित बच्चों को प्रत्येक माह के लिये आधा किलो देशी घी उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे वह भोजन में और आईसीडीएस द्वारा वितरित किये जाने वाले पोषाहार में मिलाकर पोष्टिक भोजन खा सकेंगे।वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव बाल विकास श्रीमती डिम्पल वर्मा, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास सुधीर एम. बोबड़े, महानिदेशक राज्य पोषण मिशन श्री कामरान रिजवी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।