लंदन : लोकप्रिय अंग्रेजी साहित्यकार और भारतीयमूल की अमेरिकी टीवी कलाकार पद्मा लक्ष्मी ने अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू का खुलासा किया है। इस दौरान माॅडल पद्मा लक्ष्मी ने अपनी पुस्तक लव, लाॅस एंड वाॅट वी एट को लेकर कुछ बातें कही हैं। दरअसल यह उनकी ऐसी पुस्तक है जिसमें उन्होंने सलमान रूश्दी के साथ बीताए पल और अपने वैवाहिक जीवन के बारे में चर्चा की है। यही नहीं पद्या लक्ष्मी ने बचपन में हुए यौन शोषण को लेकर आश्चर्यजनक बात भी कही है।
उन्होंने इस मामले में कहा कि उनके सौतेले पिता के एक रिश्तेदार ने उनका यौन शोषण किया था। पद्मा लक्ष्मी ने सभी बातों का उल्लेख करते हुए अपनी पुस्तक में यह भी लिखा कि वे क्वींस न्यूयाॅर्क में एक छोटे अपार्टमेंट में रहा करती थीं।
उन्होंने कहा कि वे अपने सौतेले पिता के रिश्तेदार के साथ कमरा साझा करती थीं और उन्होंने खुलासा करते हुए यह भी लिखा कि एक रात्रि में जब उनकी नींद खुली तो उस व्यक्ति का हाथ उनके अंडरगारमेंट में था। पद्या ने यह भी लिखा कि उन्हें याद है कि उन्होंने मां को बताया तो इस घटना के एक सप्ताह बाद उन्हें भारत भेज दिया।