नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने लोगों को पिछले पखवाडे थोडी खुशी देकर बुधवार को फिर गम देते हुए पेट्रोल के दाम 3.07 रूपए बढाने के साथ डीजल के दाम 1.90 रूपए प्रति लीटर बढाने का ऎलान किया है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी। तेल कंपनियों ने गत 29 फरवरी को पेट्रोल के दाम 3.02 रूपए घटाने के साथ डीजल के दाम 1.47 रूपए प्रति लीटर बढाने का ऎलान किया था।