यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी भाजपाः पीयूष गोयल


 

62c73b7d49bc979d62e2397e7866034c_M

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने दो वर्ष से भी कम समय में इतने कार्य किये हैं इन कार्यों को जनता तक पहुंचाना है आने वाले समय में हमारी सरकार किसानों को बिजली शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्रों मे कार्य करेगी। सभी विभागों के काम जुड़ जाने पर पता चलता है कि सरकार किस दिशा में चल रही है। सरकार की उपलब्धी को कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी जायेगी। और कार्यकर्ता उन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की योजना बनाये।

सरकार की योजना जिस दिन जनता तक पहुंच जायेगी उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से कोई नही रोक सकता है। अंतिम समय में अखिलेश सरकार के द्वारा प्रचार किया जा रहा है और उस प्रचार से जनता भ्रमित होने वाली नही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एलईडी बल्ब की योजना तैयार की है। पिछली सरकार जो एलईडी बल्ब 310 रुपये खरीदती थी वह बब्ल भाजपा सरकार ने 55 रुपये में  खरीद रही है और जल्द ही एलईडी पंखे भी उपलब्ध कराये जायेंगे। जिससे बिजली के बिल में कमी आयेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नारा दिया था ना खाऊगां ना खाने दूंगा और अब कहा कि ना सोऊगां ना सोने दूंगा। प्रधानमंत्री निरन्तर जनहित कार्यों और जनता के हितों के लिये जनकल्याणी योजनाएं बनाते रहते हैं। अनेक योजनाओं उन्हांेने बनाई है जो सफलता पूर्वक चल रही है।


Scroll To Top
Translate »