कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की इस महिला ने इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिया कि अगर वह मन में कुछ करने की ठान ले तो कुछ भी कर सकती है। महिला ने अकाउंट से बैंक के 200 रुपए ज्यादा जमा कराए जाने को लेकर महिला प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत लिख दी। शिकायत से धबराए बैंक ने महिला का पैसा ब्याज सहित वापस कर दिया।
जानकारी के अनुसार मामला कानपुर के कल्याणपुर थाने के अंतर्गत इंद्रा नगर का है। यहां की निवासी चंद्रा मिश्र ने दिसम्बर 2015 में 4 लाख के एक्सीडेंटल इंशोरेंस को रि-न्यू कराने के लिए 200 रुपए जमा किए थे और अपने पति के 20 लाख के एक्सीडेंटल इंशोरेंस को भी रि-न्यू करवाया था। बैंक की गलती से पति के सिर्फ 200 रुपए लेकर 4 लाख का इंशोरेंस किया गया जबकि 20 लाख के इंशोरेंस में 1000 रुपए लगते हैं।
चंद्रा देवी ने बताया कि बैंक कर्मचारी को बताने पर बैंक ने गलती मानी और 1000 रुपए लेकर पति की पॉलिसी को री-न्यू कर दिया और इस तरह बैंक ने 1000 की जगह 1200 रुपए ले लिए, लेकिन जब पहले जमा किए गए 200 रुपए मांगे गए तो बैंक ने चक्कर लगवाने शुरू कर दिए।
वहीं दूसरी तरफ बैंक में चक्कर लगाने के बाद भी बैंक ने पैसा नहीं लौटाया। तंग आकर पीड़िता ने बैंक के डीजीएम और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। बैंक से तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन मात्र चार दिनों के अंदर पीएमओ का पत्र पीड़ित महिला को मिल गया। पीएमओ से बैंक को भी पत्र भेजा गया था। पत्र भेजने के बाद बैंक ने 200 रुपए और साथ ही 66 पैसे ब्याज के साथ वापस कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यावाद अदा किया है।