लखनऊ: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई अपने तीन दिवसीय उत्तरप्रदेश दौरे के तहत आज कानपुर पहुंचे। यहां दोपहर को करजई के पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें विमानतल पर रिसीव किया गया और राजकीय अतिथि का सम्मान दिया गया।
हामिद करजई आईआईटी कानुपर के विद्यार्थियों को संबोधित करने के लिए तैयार हैं। वे यहां आईआईटी कानपुर में आयोजित एक टेक्निकल फेस्टिवल – टेककृति – 2016 में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में देशभर के 200 महाविद्यालयों से 1500 विद्यार्थी भागीदारी करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई होंगे। यह उत्सव करीब 4 दिनों तक चलेगा। इस फेस्टिवल में विद्यार्थियों द्वारा तरह – तरह का अन्वेषण प्रदर्शित किया जाएगा। यही नहीं रोबोट भी अपने करतब से सभी को आश्चर्य में डाल देंगे। आयोजन और करजई की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।