पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले शिवराज को बड़ा झटका


pm-modi100

 

 

भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महू में आयोजित होने वाली रैली के ठीक दो दिन पहले मध्यप्रदेश भाजपा में बड़ा परिवर्तन किया गया है. यहां अरविंद मेनन को हटाकर भाजपा के संगठन महामंत्री पद पर संघ प्रचारक सुहास भगत की नियुक्ति की गई है.

जानकारी के मुताबिक, अरविंद मेनन को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर 22 प्रकल्पों का प्रमुख बनाया गया है. प्रधानमंत्री की 14 अप्रैल (आंबेडकर जयंती) को महू में होने वाली रैली और ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से ठीक पहले यह बदलाव राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सत्ता और संगठन में बेहतरीन तालमेल बिठाकर चलने वाले मेनन को मौजूदा कामकाज की तुलना में कम सम्मानजनक कार्य दिया गया है. हालांकि, मेनन को संगठन महामंत्री के पद पर बनाए रखने के लिए सीएम शिवराज ने भी काफी मशक्कत की, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने बदलाव करना ही उचित समझा.

जानिए, कौन है सुहास भगत

नए संगठन महामंत्री बनाए गए सुहास भगत इंदौर में जन्मे थे. उन्होंने भोपाल से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2002-03 में भोपाल विभाग के प्रचारक बने. इसके बाद 2006 में राजगढ़ विभाग के प्रचारक रहे. कुछ दिनों बाद संघ ने उन्हें मध्य भारत का सह प्रांत प्रचारक बनाया और 2012 में उनको प्रांत प्रचारक का दायित्व दिया गया.

मेनन की छुट्टी के से नफा-नुकसान

सत्ता और संगठन में तालमेल बिठाकर चलने वाले अरविंद मेनन के जाने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वरिष्ठों की सलाह को दरकिनार कर चुनाव से लेकर निगम मंडलों में अपने स्तर पर नियुक्तियां करने वाले मेनन विरोधी खेमा अब सक्रिय होगा, जिनसे शिवराज को तालमेल बिठाना पड़ेगा. वहीं, पार्टी में अब संघ के स्वयंसेवकों की पूछ परख बढ़ेगी.


Scroll To Top
Translate »