ध्वस्त हो गया राजेश खन्ना का “आशीर्वाद”


 

1aa9ecd3b33643d81cdf6fadca21741f_M

हिन्दी सिनेमा के लेजंडरी अभिनेता दिवंगत राजेस खन्ना का समुद्रतट मुंबई स्थित बंगला आशीर्वाद नए मालिक ने ध्वस्त कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार बंगले के नए मालिक की ओर से पिछले दो हफ्तों से बंगले को ध्वस्त किए जाने का काम जारी है। राजेश खन्ना की मौत के बाद उनके परिजनों की ओर से उक्त बंगला काशी किरण शेट्टी के हाथ 90 करोड़ में बेच दिया गया था। शेट्टी का कहना है कि वह इस पुरानी इमारत को ध्वस्त करके उसकी जगह नए चार मंजिला इमारत का निर्माण करने का इरादा रखते हैं ताकि अपने परिजनों के साथ नए घर में रह सकें। गौरतलब है कि राजेश  खन्ना ने उक्त बंगला बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्र कुमार से 1960 खरीदा था। राजेश खन्ना की इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनके घर म्यूजियम में बदल दिया जाए।


Scroll To Top
Translate »