राजनाथ का एनआईटी छात्रों की सुरक्षा का निर्देश


 

images-43

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों को श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एनआईटी में 31 मार्च को भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद दो गुटों में झड़प हो गई थी।

राजनाथ सिंह ने कहा, एनआईटी श्रीनगर की स्थिति के संबंध में जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बात की है। मैं छात्रों को आश्वासन देता हूं कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित न हों। अपने ट्वीट में सिंह ने कहा, मैंने जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को एनआईटी श्रीनगर में अधिकारियों की एक टीम भेजने का आदेश दिया है, जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

भारत-वेस्टइंडीज के मुकाबले के बाद श्रीनगर के हजरतबल परिसर में कुछ कश्मीरी छात्रों ने वेस्टइंडीज की जीत का जश्न मानाया, जिसके कारण दो गुटों में टकराव हो गया।गैर-कश्मीरी छात्रों ने इस जश्न पर विरोध जताया और परिसर में हिंसा भड़क उठी। हालांकि, अधिकारियों ने अगली सूचना मिलने तक संस्थान को बंद कर दिया है।


Scroll To Top
Translate »