नजमा हेपतुल्ला ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा,


 

najma-heptulla_650x400_71447515809

नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। नजमा केंद्रीय कैबिनेट में 75 साल पार कर चुके मंत्रियों में शामिल थीं। मुख्तार अब्बास नकवी को प्रमोशन देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को शहरी विकास मंत्रालय से हटाकर भारी उद्योग में भेजा गया है।

कर्नाटक से राज्‍यमंत्री जीएम सिद्धेश्‍वरा ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।  पिछले मंगलवार को कैबिनेट फेरबदल में जिन छह मंत्रियों का इस्तीफा होना था, उनमें सिद्धेश्‍वरा का नाम भी शामिल था। पांच मंत्रियों ने तो उस दिन ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उस दिन सिद्धेश्‍वरा का जन्मदिन था और अपने संसदीय क्षेत्र में उन्होंने एक बड़ी रैली की थी, इसलिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्‍व से इस्‍तीफा देने के लिए कुछ वक्‍त मांगा था।


Scroll To Top
Translate »