मथुरा में पुलिस पर फायरिंग, घायल एसएचओ की हुई मौत! एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी घायल


 

mathura-uproar-575041f013aa4_l

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का जवाहर बाग काफी समय से प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जवाहर बाग खाली कराने गयी एक टीम पर वहां रह रहे लोगों ने फायरिंग की जिसमे एसपी सिटी घायल हो गये हैं।

तीन साल से धरने के नाम पर कब्ज़ा:

  • उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जवाहर बाग में कुछ यूनियन के लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है।
  • गौरतलब है कि, यह कब्ज़ा कथित यूनियन ने तीन सालों से कर रखा है।
  • आज कब्जे को खाली करने गयी पुलिस टीम पर वहां रह रहे लोगों ने अवैध असलहों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
  • इस फायरिंग में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी, एसओ फरह संतोष कुमार समेत 4 सिपाही घायल हो गए हैं।

एसएचओ की हुई मौत:

  • मथुरा के जवाहर बाग में हो रही अतिक्रमणकारियों और पुलिस की मुठभेड़ में फरह एसएचओ संतोष कुमार की मौत हो गयी है।
  • हमले में एसपी सिटी समेत 4 सिपाही भी घायल हो गये थे।
  • इसके बाद अतिक्रमणकारियों ने कलेक्ट्रेट पर कब्ज़ा कर लिया है।

Scroll To Top
Translate »