मथुरा में शहीद एस0एच0ओ0 के आश्रितों को 20 लाख रु0 की आर्थिक सहायता की घोषणा


images (3)
मुख्यमंत्री ने ए0डी0जी0 को तुरन्त मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए, 
लखनऊ :   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद मथुरा में एक घटना में शहीद फरह के थानाध्यक्ष श्री सन्तोष कुमार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने ए0डी0जी0 (कानून व्यवस्था) को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश देने के साथ-साथ दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। उन्होंने घटनास्थल पर फौरन अतिरिक्त पुलिस बल भेजने के भी निर्देश दिए हैं।
श्री यादव ने कहा कि इस घटना में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद एस0एच0ओ0 के परिवार के साथ है और उनकी हर सम्भव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार के पुनर्वासन में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।

Scroll To Top
Translate »