वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा और उपयोगिता बढ़ेगीः आज़म खाँ


13680553_1655895161398349_2798144266494806528_n

लखनऊ,।प्रदेष के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ़ मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने कहा कि वक्फ़ सम्पत्तियों के संरक्षण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये प्रदेष सरकार द्वारा प्रभावी उपायों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा और जल्दी ही इन उपायों को एक मूर्त रूप दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ़ जायदादों को बहुत लूटा गया है। इस लूट-खसोट पर अंकुष लगाने के लिये प्रदेष सरकार दृढ़-संकल्प है।

श्री आज़म खाँ आज यहाँ इन्दिरा भवन में उत्तर प्रदेश षिया सेण्ट्रल वक्फ़ बोर्ड के वेबसाइट का शुभारम्भ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट से वक्फ़ बोर्ड के कार्यकलापों में पारदर्शिता आयेगी तथा एक क्लिक से ही वक्फ़ सम्पत्तियों से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल की जा सकेंगी। साथ-ही वक्फ़ सम्पत्तियों को लेकर लोग अपनी षिकायतें व सूचनायें आॅनलाइन दर्ज करा सकेंगेे। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वेबसाइट पर प्राप्त होने वाली षिकायतों का निराकरण पूरी तत्परता से किया जाये। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा उठाये गये कठोर कदमों के फलस्वरूप वक्फ़ सम्पत्तियों की सुरक्षा और सुदृढ़ हुई है और इन पर कब्ज़ों की षिकायतें न के बराबर प्राप्त हो रही हंै।

इस अवसर पर शिया वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी एवं नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण सचिव, श्री श्रीप्रकाष सिंह के अलावा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जावेद आबदी, मौलाना डा.कल्बे सादिक, वक्फ़ बोर्ड के सदस्यगण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


Scroll To Top
Translate »