नरेन्द्र मोदी की 26 मई को सहारनपुर रैली के साथ भाजपा करेगी मिशन यूपी का आगाज


11133790_816627031760285_4502527523046625047_nलखनऊ |  असम में मिली जीत से उत्साहित भाजपा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने को तैयार है। 26 मई को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के साथ ही भाजपा की ओर से यूपी चुनावों का आगाज हो जाएगा। जिलों में तैयारियों और बैठकों का दौर शुरु हो गया है। केन्द्र सरकार के 2 साल पूरा होने पर भाजपा का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर रहेगा, जिसके मद्देनजर मोदी सरकार के 2 साल की उपलब्धियां बताने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों की पूरी फौज यूपी दौरे पर रहेगी।
  • 26 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी की सहारनपुर रैली के साथ भाजपा के मिशन यूपी का आगाज हो जाएगा।
  • केन्द्र की उपलब्धियां गिनाने के लिए यूपी मे उतरेगी केंद्रीय मंत्रियों की फौज। केन्द्र सरकार के 45 मंत्री और कई बड़े भाजपा नेता प्रदेश के दौरे करेंगे।
  • 31 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इलाहाबाद में रहेंगे, वे यूपी के लोगों का फीडबैक लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद शाह फिर 4 जून को लखनऊ के क्षेत्रो में कई अहम बैठकें करेंगे।
  • सहारनपुर में प्रधानमंत्री की रैली के बाद नोएडा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी, कानपुर में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे, गाजियाबाद में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर होगें और मेरठ में रेल मंत्री सुरेश प्रभु प्रदेश की नब्ज टटोलेंगे।
  • केन्द्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला और अरुण सिंह मुजफ्फरनगर और बहराइच के दौरे पर रहेंगे। वहीं वित्त मंत्री अरूण जेटली 27 मई को लखनऊ में मौजूद रहेंगे।
  • जेपी नड्डा, बंडारू दत्तात्रेय, रामविचार नेताम वाराणसी के दौरे पर रहेंगे इसके साथ चौधरी वीरेंद्र, रमेश पोखरियाल, अनुराग ठाकुर बरेली में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
  • हरसिमरत कौर, मनोज सिन्हा और पूनम महाजन आगरा में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

Scroll To Top
Translate »