समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में निकाली मुलायम सन्देश यात्रा


 

mulayam

रूड़की|   उत्तराखंड में हाशिए पर पहुंच चुकी समाजवादी पार्टी ने सोमवार को रूड़की में मुलायम सन्देश यात्रा निकाली. जिसमें दर्जनों सपा कार्यकर्ता मुलायम सन्देश यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने रूड़की पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में मुलायम सन्देश यात्रा निकालेगी.

जिसकी शुरूआत हरिद्वार से हो चुकी है और आज रूड़की में मुलायम सन्देश यात्रा का दूसरा दिन है.कल लक्सर में मुलायम सन्देश यात्रा निकलेगी.प्रदेश अध्यक्ष सचान ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकारों से तंग आ चुकी है. इसलिए अब समाजवादी पार्टी तीसरे विल्कप के रूप में उतरेगी समाजवादी पार्टी सभी सीटो पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. ‌

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा. सचान ने कहा कि प्रदेश में मुलायम संदेश यात्रा में पार्टी द्वारा एक विजन डाक्यूमेंट भी जारी किया जाएगा। 26 मई से शुरू हुई यह मुलायम संदेश यात्रा हरिद्वार एवं रूड़की क्षेत्रों में जाएगी और एक से तीन जून तक उधमसिंहनगर, चार से छह जून तक नैनीताल जनपद में रहेगी.

मुलायम संदेश यात्रा का दूसरा चरण आठ जून से प्रारंभ किया जाएगा और सभी पर्वतीय जनपदों में संदेश दिया जाएगा.


Scroll To Top
Translate »