
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके असामयिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि बाबा हरदेव सिंह का निधन दुखद व आध्यात्मिक दुनिया का बड़ा नुकसान है. दुख: की इस घड़ी में मेरी भावनाएं उनके अनगिनत श्रद्धालुओं के साथ हैं.
संत निरंकारी बाबा की 27 देशों में 100 शाखाएं हैं. निरंकारी बाबा हरदेव सिंह संत निरंकारी मिशन के मुखिया थे. उनके निधन के बाद उनका परिवार भी सदमे में है. संत निरंकारी हरदेव सिंह का जन्म दिल्ली में 1954 में हुआ था. उनकी पढ़ाई दिल्ली में ही हुई थी. हरदेव सिंह 1980 में सतगुरु बने थे. इससे पहले उनके पिता भी निरंकारी के प्रमुख थे.