सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में गुजारे सात रातें —-नरेंद्र मोदी


 

Modi-MPs-decree-spent-seven-nights-in-his-constituency-news-in-hindi-140718

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी संसदीय दल के साथ बैठक कर सांसदों को कई निर्देश दिए. मोदी ने सांसदों से कहा कि वो जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएं और उनका फीडबैक लें.

पीएम मोदी ने कहा, संसद सत्र के खत्म होने के बाद क्षेत्र में ज्यादा समय दें सभी सांसद कम से कम सात रातें अपने क्षेत्र में गुजारें. उन्होंने सांसदो  को 14 दिन तक अपने-अपने क्षेत्र में घूमने की हिदायत दी. पिछले दो सालों में केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को जनता तक पहुंचाएं और उनसे से फीडबैक लें.

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि पीएम ने सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम बनाया है. 26 मई से 26 जून तक का कार्यक्रम बनाया गया है. कार्यक्रम के दौरान पीएम सांसदों के छोटे-छोटे ग्रुप से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे.


Scroll To Top
Translate »