लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि निर्माणाधीन 21 ट्राॅमा सेण्टरों में से कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 19 ट्राॅमा सेण्टर चिकित्सा विभाग को हस्तांतरित हो जाने के फलस्वरूप जनपद उन्नाव एवं सुल्तानपुर में निर्माणाधीन अवषेश 02 ट्राॅमा सेण्टरों को भी इसी माह हस्तांतरित कराने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिष्चित कराते हुये नवनिर्मित ट्राॅमा सेण्टरों को यथाषीघ्र क्रियाषील कराना सुनिष्चित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि नवनिर्मित 21 ट्राॅमा सेण्टरों में से 08 ट्राॅमा सेण्टर जनपद कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, बस्ती, फतेहपुर तथा फैजाबाद में क्रियाषील हो जाने के फलस्वरूप मुख्यालय से वरिश्ठ अधिकारियों की टीम भेजकर क्रियाषील ट्राॅमा सेण्टरों का औचक निरीक्षण कराकर यह जानकारी प्राप्त की जाये कि मरीजों को वांछित सुविधायें प्राप्त हो रहीं हैं अथवा नहीं। उन्होंने प्रदेष के 50 महिला चिकित्सालयों में 100 षैय्या मैटरनिटी विंग के निर्माण की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि 43 महिला चिकित्सालयों में 31 अक्टूबर तक मैटरनिटी विंग का निर्माण प्रत्येक दषा में सुनिष्चित कराना होगा। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं-राजकीय निर्माण निगम को आवंटित 32 में से 23, आवास विकास परिशद को आवंटित 07 में से 03, लोक निर्माण विभाग को 05 में से 05, एच.एच.सी.सी.को आवंटित 06 से 03 महिला चिकित्सालय भवनों के 100 षैय्यायुक्त विंग भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण न होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये आगामी बैठक में अवगत कराने के साथ-साथ निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ अवषेश लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देष दिये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ मेट्रो परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेष में निर्माणाधीन 10 बड़े सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जनपद गाजीपुर में चन्दौली सकलडीहा सैदपुर मार्ग पर सैदपुर के निकट गंगा नदी सेतु का निर्माण दिसम्बर-2016, जनपद गाजीपुर में जमानियां कस्बे के निकट गंगा नदी पर कंकडहवा घाट पर सेतु का निर्माण तथा जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी/मिर्जापुर वाराणसी मार्ग (वाया कछवा) पर भटौली घाट पर सेतु का निर्माण एवं जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी/मिर्जापुर वाराणसी मार्ग (वाया कछवा) पर बालू घाट पर सेतु का निर्माण मार्च-2017, जनपद वाराणसी में गंगा नदी/घानापुर चहनियां मार्ग के बलुआ घाट पर सेतु का निर्माण 30 जून-2016, जनपद आगरा में आगरा इनर रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत ग्राम महल बादशाह के निकट 08 लेन यमुना नदी सेतु का निर्माण कार्य एवं जनपद आगरा में आगरा इनर रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत टूण्डला-यमुना ब्रिज रेल सेक्शन के रेलवे किमी 1260/8-10 पर कुबेरपुर के निकट निर्माणाधीन 08 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य सितम्बर-2016, जनपद कानपुर में गंगा नदी/बिठूर परियर चकलवंषी मार्ग पर बिठूर के निकट गंगा सेतु एवं जनपद उन्नाव में बिठूर चकलवंषी मार्ग पर कल्याणी नदी पर निर्मित सेतु के बीच के मार्ग में सेतु का निर्माण कार्य जून-2016 तथा जनपद सीतापुर में घाघरा नदी/सीतापुर-बहराइच राज्य मार्ग पर घाघरा नदी के ऊपर चहलारी घाट पर सेतु का निर्माण (सीतापुर साइड की जलधारा पर दीर्घ सेतु) कार्य मार्च-2017 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देष दिये। श्री रंजन ने प्रदेष के जनपदों को प्रदेष के जनपद मुख्यालय से 04 लेन से जोड़े जाने के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये हैं कि अवषेश जनपदों के मुख्यालयों को 04 लेन मार्ग से जोड़े जाने हेतु निर्माण कार्य प्राथमिकता से सुनिष्चित कराया जाये।
उन्होंने रायबरेली-बांदा सेक्षन मार्ग में 02 लेन विद पेव्ड शोल्डर का कार्य भी सम्बन्धित कार्यदायी एजेन्सी द्वारा प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने लखनऊ मेट्रो के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि मेट्रो का कार्य निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार पूर्ण कराया जाना सुनिष्चित करते हुये यह विषेश ध्यान दिया जाये कि कोई अप्रिय घटना कतई न घटित होने पाये। उन्होंने लखनऊ मेट्रो में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराये जाने के उपरान्त आवष्यक तकनीकी प्रशिक्षण भी दिलाये जाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर में मेट्रो के निर्माण कार्य का षुभारम्भ आगामी जून माह में कराये जाने हेतु आवष्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव आवास सदाकांत, सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं परियोजना निदेशक एनएचएम आलोक कुमार, सचिव लोक निर्माण श्री अनुराग यादव सहित अन्य वरिश्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।