दिल्ली | वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री से संपर्क करना अब पहले की अपेक्षा बहुत ही आसान हो गया है। जहां पहले लोगों को पत्र डालकर प्रधानमंत्री से संपर्क करना पड़ता था, वही अब इंटरनेट की सुविधा के चलते लोग किसी भी समय न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बल्कि किसी भी केंद्रीय मंत्री को संपर्क कर सकते हैं।
चूंकि वर्तमान में इंटरनेट किसी तक बात पंहुचाने का सबसे सस्ता, सरल और तेज उपाय है। इसीलिए लगभग सभी केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया के जरिये ही लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरी कदम भी उठा रहे हैं। अगर आप भी किसी तरह की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क करना चाहते हैं या फिर अपने सुझाव या विचार उनके समक्ष रखना चाहते हैं, तो दिए गए विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं।
आज के दौर में अगर आप देश के प्रधानमंत्री से संपर्क करना चाहते हैं, तो पहले की अपेक्षा आपके पास ढेरों विकल्प हैं जिनमे से आप किसी को चुन सकते हैं।
- अगर आप प्रधानमंत्री से किसी भी तरह के प्रश्न करना चाहते हैं या फिर अपनी राय देना चाहते हैं। तो इस वेबसाइट पर आप इन दोनों विकल्पों में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।
http://pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm
इस वेबसाइट पर सिर्फ आपको एक बार रजिस्टर करना है, उसके बाद आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचार रख सकते हैं और किसी भी समस्या के लिए लिख सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर जाकर भी प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार और सुझाव रखे जा सकते हैं। बस इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता हैं उसके बाद आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सुझाव भेज सकते हैं।
- इसके अलावा आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं।
ट्विटर : @PMOIndia या @NarendraModi
फेसबुक: facebook.com/PMOIndia
ई-मेल: narendramodi1234@gmail.com
वेयबो: http://weibo.com/u/5581682776
लिंक्डइन: https://in.linkedin.com/in/narendramodi
इंस्टाग्राम: https://instagram.com/narendramodi
एंड्राइड ऐप: Narendra Modi