UP में सपा-रालोद में समझौता, अब अजित जाएंगे राज्यसभा


 

mulayam-ajit-singh-620x450

लखनऊ: रालोद प्रमुख अजित सिंह सपा के समर्थन से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। अगले विधानसभा चुनाव के लिए सपा और रालोद के बीच गठबंधन हो गया है। समझौते की कमान शिवपाल और अमरसिंह के हाथ में है।  इस गठबंधन की पहली शर्त अजित सिंह को राज्यसभा भेजना है। समाजवादी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 40-50 सीटें देने पर राजी हो गई है।


Scroll To Top
Translate »