लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि जो प्रषांसन द्वारा सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं वह नाकाफी हैं तथा आधी रात में कार्यवाही करना र्दूभाग्यपूर्ण हैं। क्योंकि जो विधायक सरकार के खिलाफ काम करने लगता हैं। तभी उसके खिलाफ कार्रवाई करना सरकार की नीयत पर सवाल उठाता है। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ईमानदारी तभी दिखेगी जब सरकार समाजवादी पार्टी के लखनऊ के विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई करे। इनके द्वारा सरकारी जमीनों पर किये गये कब्जे खाली करायें तथा उनकी जब्ती की कार्रवाई करे।
सरोजनी नगर विधायक के खिलाफ न्यायलय का भी आदेष हैं फिर भी विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर जब्त न करना सरकार की नीयत पर सवाल उठाता है। इसी प्रकार मलिहाबाद विधायक द्वारा विकास नगर में अवैध निमार्ण कराना, मोहन लाल गंज विधायक द्वारा तालाब की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाना एवंम् सुल्तानपुर रोड पर गंगागंज के निकट काफी बडा फार्म हाउस बनाना एवंम् गरीब किसानों की जमीनों पर कब्जा करना फिर भी प्रषांसन द्वारा कोई कार्यवाही न करना इसी प्रकार बाराबंकी से समाजवादी विधायक सुरेश यादव द्वारा फैजाबाद रोड पर एक आश्रम एवंम् मंन्दिर की जमीन पर कब्जा करना। बक्शी का तालाब विधायक एवंम् उनके गुर्गों द्वारा अनुसूचित वर्ग के किसानों की जमीनों पर हरदासी खेडा, चूडामणि पुरवा एवंम् चिनहट में देवा रोड पर कब्जा कर इसी प्रकार जुग्गौर में अपने फार्म हाउस में सरकारी जमीनों को षमिल करना, इसी प्रकार समाजवादी विधायकों द्वारा अपनी निधि का भी खूब दुरुपयोग कर प्राइवेट कालेजों में देकर भारी कमीषन लेने पर कार्रवाई होनी चाहिये तथा अवैध रुप से बनाई गयी सम्पत्तियों की जॉच सरकार को करानी चाहिये।
यही कारण हैं कि भारतीय जनता पार्टी मॉंग करती हैं कि सांसद निधि की तरह इन विधायको को भी अपनी निधियों को सरकारी एंजेन्सी से कार्य करवाना चाहिये। जिससे विधायको की लूट-पॉट पर अंकुष लगे। इसीलिये भारतीय जनता जिला लखनऊ एक मोबाईल नंम्बर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं एवंम् जनता में बाटा है (9919058119) जिस पर जनता भी इन विधायकों के भृष्टाचार एवंम् जमीनों पर कब्जो की जानकारी दे सके। जिससे इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके।