वैसे तो बॉलीवुड स्टार समय समय पर एक दूसरे की तारीफ कर ही देते है. लेकिन यह बहुत कम होता है कि कोई बॉलीवुड अभिनेत्री किसी दूसरी अभिनेत्री की बड़ाई करे. हाल ही में बॉलीवुड कि देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने सनी लियॉन की तारीफ की है. प्रियंका चोपड़ा ने सनी की लघु फिल्म 11 मिनट की तारीफ की है. आपको बता दे कि यह फिल्म धूम्रपान न करने का सन्देश देती है.
इस लघु फिल्म में अलोक नाथ और दीपक डोबरियाल भी नजर आ रहे है. और यह एड फिल्म काफी बेहतरीन है. वही क्वांटिको की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर सनी की बड़ाई करते हुए कहा की सनी का काम कबीले तारीफ है. सनी ने भी प्रियंका का शुक्रिया अदा किया है.
आपको बता दे कि प्रियनका चोपड़ा इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवाच की शूटिंग कर रही है. इस फिल्म में वे ड्वेन द रॉक जॉनशन के साथ में नजर आएँगी. इस फिल्म कि रिलीजिंग डेट भी घोषित हो चुकी है. यह फिल्म मई 2017 में रिलीज होगी.