भारत के प्रति मीठे बोल बोलने पर आफरीदी को लाहौर हाईकोर्ट का नोटिस


500x500x3769-shahid-afridi-1.jpg.pagespeed.ic.jFz841c1h5
नई दिल्ली। पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी को भारत के प्रति मीठे बोल बोलने पर पूर्व कप्तान मिंयादाद ने तो लताड लगाई ही है, अब उनके भारत में अधिक प्यार मिलता है… वाले बयान पर लाहौर हाई कोर्ट ने नोटिस थमा दिया है।
अदालत ने रविवार को भारत में आफरीदी के मौजूदा होटल के रिहाइशी पते पर नोटिस भेज उनसे बयान के बाबत सफाई मांगी है। कोर्ट ने आफरीदी को जवाब के लिए 15 दिन का वक्त दिया है। बता दें,12 मार्च को वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में हिस्सा लेने पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान से ज्यादा प्यार उन्हें भारत में मिलता है। ये उन देशों में से हैं, जहां मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं।

Scroll To Top
Translate »