लखनऊ,।बीजेपी नेता अमित शाह ने केशव प्रसाद मौर्या के साथ मंगलवार को राजधानी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में अपनी पार्टी की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई। साथ ही उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। अमित शाह ने कहा, बीजेपी सरकार लगातार गांव और शहर का विकास कर रही हैं। वहीं उद्योग को भी बढ़ावा मिला है जिसमें ब्यूरोक्रेट्स का कोई दखल नहीं है। साल 2015 में कई योजनाएं लाई है सरकार और हर 15 दिन में सरकार ने इनीशियेटिव लिया है।
उनहोंने कहा कि 2015 में सरकार ने कई रिकार्ड्स तोड़े हैं। आजादी के बाद साल 2015 में ग्रामीड को विकास भी हुआ है। सबसे ज्यादा एक्प्रेसवे, मोटरसाइकिल बनी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पैदा हुए। बीजेपी जनहित का कार्य लेकर आई हैं। अमित शाह ने कहा पिछली यूपीए सरकार भ्रष्टाचार की सरकार थी। वहीं उन्होंन यूपी सरकारी पर निशाना साधते हुए कहा की सपा की वजह से कई काम नहीं हो पाए, जैसे सोचा था वैसे कार्य गरीबों तक नहीं पहुंच पाए हैं।
पीएम मोदी ने देश के किसानों की स्थिति सुधारने के लिए किसान बिमा योजना शुरू की, लेकिन यूपी की सरकार ने इस योजना के लिए अभी तक टेंडर नहीं बनाया। इसकी वजह से यूपी के किसानों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है। यूपी सरकार ने बहुत बड़ा नुकसान किया है। मजदूरों के बैंक अकाउंट नहीं बने है, जिसकी वजह से वो योजनाओं का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
अमित शाह ने सपा सरकार को आतंक की सरकार भी कहा। उन्होंने कहा कि मथुरा में हुई घटना देश के लिए चिंता करने वाली बात है। । कई मामले उजागर हो चुके है। यादव सिंह के मामले में इन लोगों का नाम आ चुका हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे है सपाई गुंडे। इसका हम तरह तरह से विरोध करेंगे। विज्ञापन देंगे। सड़कों पर उतरेंगे। कांनूनी कार्यवाई भी करेंगे। इनके मामले उजागर करेंगे। यूपी में सपा बसपा आपस में मिली हुई है। ये सत्ता में आने के बाद एक दुसरे के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं करते। रामजन्म भूमि हमारे चुनाव का मुद्दा है, हम चाहते हैं कि राम मंदिर बने। लेकिन सुप्रीमकोर्ट के आदेश और लोगों की सहमति से बने।