BCCI के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे ठाकुर


 

default.aspx

शिमला: अनुराग ठाकुर कल यहां होने वाली बोर्ड की आमसभा की विशेष बैठक में बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे जो आईसीसी चेयरमैन बने शशांक मनोहर की जगह लेंगे।  ठाकुर के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सभी छह ईकाइयों (कैब, असम क्रिकेट संघ, त्रिपुरा क्रिकेट संघ, एनसीसी और झारखंड क्रिकेट संघ) ने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए।

बता दें कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के आईसीसी के अध्यक्ष पर विराजमान होने के बाद नए बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए 22 मई को चुनाव हो रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा थी। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस दौड़ में माने जा रहे थे।

 

इस अहम पद के लिए कोई सशक्त उम्मीदवार न होने के कारण हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व मौजूदा समय में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया है। यदि अनुराग ठाकुर का बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर चयन होता है तो वह हिमाचल प्रदेश के पहले बीसीसीआई के पद पर विराजमान होने वाले शख्स होंगे जोकि प्रदेश के लिए गर्व की बात होगी।


Scroll To Top
Translate »