मोदी सरकार गरीबों और कमजोरों को कुचल रही है : राहुल


 

images (13)

नई दिल्ली : रोहित वेमुला और कन्हैया कुमार मुद्दों को वंचित वर्गों के अधिकारों से जोड़ते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कमजोरों और गरीबों को कुचलने का आरोप लगाया, जो अपने अधिकार मांगते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उनके खिलाफ निजी हमले करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन ‘उन्हें गरीबों और कमजोरों को नहीं कुचलना चाहिए जिनके लिए मैं अपनी आवाज उठाता हूं।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बस्तर के आदिवासी आज मुझसे मिले। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के बस्तर में उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं तथा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है एवं उन्हें कुचला जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के साथ मारपीट करने और उन्हें डराने धमकाने से देश का भला नहीं होगा। आपने हैदराबाद में रोहित वेमुला पर दबाव डाला, यहां आप कन्हैया एवं हमारे छात्रों पर दबाव डाल रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि जहां कहीं भी गरीब चाहे वह किसान, दलित, जनजाति या छोटे व्यापारी हों, अधिकार मांग रहा है, छोटे व्यापारी मेरे पास आए थे, जहां कहीं कमजोर व्यक्ति अपनी आवाज उठा रहा है राजग सरकार, मोदी सरकार उसे कुचल रही है।

उन्होंने कहा कि ये लोग भारत की ताकत हैं और उन्हें कुचलकर किसी का भला नहीं होगा।

राहुल ने कहा, ‘‘यदि आपको कार्रवाई ही करनी है तो कीजिए। जो कानून तोड़ते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए। लेकिन गरीबों को कुचलकर, डरा-धमकाकर और उनके साथ मारपीट करने से देश की मदद नहीं होगी।’’


Scroll To Top
Translate »