शिवसेना ने किया स्वामी का समर्थन, BJP नेतृत्व पर साधा निशाना


 

 

shivsena-1466769297

 

मुंबई: शिवसेना ने आज कहा कि वह सुब्रह्मण्यम स्वामी के विचारों की सराहना करती है और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी गांधी परिवार के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी का इस्तेमाल करने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार से जुड़ी उनकी टिप्पणियों से पल्ला नहीं झाड़ सकती।

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम को बर्खास्त करने की स्वामी की मांग को लेकर उनके और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच हुए वाकयुद्ध के बीच शिवसेना ने स्वामी का समर्थन किया है।

 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में कहा, ‘हमें स्वामी के साथ एक जुड़ाव महसूस होता है क्योंकि वह हिन्दुत्व और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने रूख के लिए मशहूर हैं। सोनिया और राहुल गांधी को उनका दु:स्वप्न आता होगा। उनकी पहल के कारण ही टूजी स्पेक्ट्रम और नेशनल हेराल्ड घोटाले सामने आए और उस समय भाजपा ने स्वामी का पूरी तरह इस्तेमाल किया था।’

संपादकीय में कहा गया, ‘अब अगर स्वामी अपने तरीके से कोई सच्चाई बयां कर रहे हैं तो भाजपा यह कहकर उससे पल्ला नहीं झाड़ सकती कि वे उनके व्यक्तिगत विचार हैं।’


Scroll To Top
Translate »